Sunday, December 23, 2007

जयंती पर याद किये गये बेनीपुरी


मुजफ्फरपुर, एक संवाददाता : कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती पर विभिन्न संगठनों ने उन्हें याद किया। आरबीबीएम कॉलेज में प्राचार्या डा. शांता सिन्हा की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत बेनीपुरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस मौके पर प्राचार्या डा. सिन्हा ने कहा कि बेनीपुरी जी महान साहित्यकार थे। उन्होंने नारियों की दशा सुधारने के लिए कलम की लड़ाई लड़ी। वहीं प्रो. ऊषाकिरण ने कहा कि उन्होंने कुरीतियों एवं अंधविश्वासों के विरुद्ध सामाजिक चेतना लाने का प्रयास किया। इस मौके पर डा. वेणु राय, प्रो. रंजू सिंह, प्रो.कृष्णा सिंह, प्रो. श्यामा सिन्हा, प्रो. अवधेश कुमारी, डा. कुमार विरल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उधर, भूमिहार -ब्राह्मण महासभा के चैतन्य परिषद् की ओर से जूरन छपरा में वीरेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ टुनटुन बाबू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बेनीपुरी जी को याद किया गया। संस्था के संयोजक अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि बेनीपुरी जी सांस्कृतिक चेतना के महा कवि थे। अशोक कुमार राय ने कहा कि बिहार ने देश को बेनीपुरी एवं दिनकर जैसी महान साहित्यिक विभूति दिया। डा. परमेश्वर ओझा ने कहा कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। इस मौके पर अधिवक्ता सीपी शाही, अमल कुमार, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, विद्या मिश्र, नरेन्द्र कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। उधर, पताही स्थित डा. श्यामजी सुमांती मिश्र पुस्तकालय परिसर में आयोजित समारोह में रमेश कुमार मिश्र प्रेमी, मनोज कुमार मिश्र, श्यामजी मिश्र, राकेश मिश्र, सुमांती मिश्र आदि उपस्थित थे !

No comments: